हाइडेलबर्ग विश्वविद्यालय, जर्मनी का दो सदस्यीय दल आज भोजपुरी अध्ययन केन्द्र में आया और भोजपुरी अध्ययन केन्द्र की गतिविधियों, पाठ्यक्रम और उसके व्यापक सरोकारो से परिचय प्राप्त किया। इस दल में हाइडेलबर्ग विश्वविद्यालय के साउथ एशिया केन्द्र के भारत विभाग के प्रतिनिधि श्री राडू काचूमारू तथा श्री सुबुर बख्त शामील थे। श्री काचू मारू ने भोजपुरी अध्ययन केन्द्र द्वारा विकसित नये ज्ञानानुशासन ‘जनपदीय अध्ययन’ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस अध्ययन में अस्मिताओं के निर्माण की आन्तरिक गति को समझने और उनके आपसी ताल-मेल और सह अस्तित्व की दृष्टि विकसित करने की क्षमता है, जो कि आज के विश्व की जरूरत है। श्री काचूमारू ने केन्द्र के संस्कृति और अस्मिता अध्ययन की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें अकूत सम्भावनाएं हैं। देशज ज्ञान, देशज बुद्धिमत्ता, देशज कौशल को आधुनिक जीवन की बेहतरी में उपयोग करने की केन्द्र की धारणा बेहद सराहनीय है। उन्होंने केन्द्र के समन्वयक प्रो0 सदानन्द शाही से कहा कि केन्द्र की अवधारणाओं और सम्भावनाओं को मूर्त रूप देने के लिए हाइडेलबर्ग विश्वविद्यालय केन्द्र के साथ सहयोग करेगा। उन्होंने केन्द्र के समन्वयक प्रो0 शाही से इच्छा जताई कि भोजपुरी संस्कृति का अध्ययन करने के लिए जर्मन शोध छात्र केन्द्र में आयेंगे। श्री काचूमारू ने प्रो0 शाही से जनपदीय अध्ययन की अवधारणा, के बारे में हाइडेलबर्ग विश्वविद्यालय में वक्तव्य देने के लिए आग्रह किया। श्री काचूमारू ने यह भी कहा कि भोजपुरी अध्ययन केन्द्र की यह यात्रा एक सुदीर्घ और फलदायी सहयोग की शुरूआत है। भोजपुरी अध्ययन केन्द्र के साथ शोध अध्ययन की ठोस परियोजनाएँ तथा साझेदारी की रूपरेखा तैयार करने के बाद हाइडेलबर्ग विश्वविद्यालय इस सिलसिले में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात करेगा। केन्द्र के निदेशक, प्रो0 सदानन्द शाही ने इस दल का स्वागत करते हुए कहा कि छः सौ वर्ष पुराने और पश्चिम के उत्कृष्ट विश्वविद्यालयांें में से एक हाइडेलबर्ग विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों को अपने बीच पाकर मैं बेहद प्रसन्न हूँ। भोजपुरी और जनपदीय अध्ययन के नवस्थापित केन्द्र के लिए यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हाइडेलबर्ग विश्वविद्यालय के साथ सहभागिता से केन्द्र को बल मिलेगा। इस अवसर पर प्रो0 शुभा राव, राजनीति विज्ञान, विभाग, प्रो0 एम नटराजन, जर्मन विभाग, डाॅ0 अंचल श्रीवास्तव, भौतिकी विभाग, डाॅ0 अवधेश दीक्षित, डाॅ0 अजीत राय, गोपेश, धीरज गुप्ता, शिखा सिंह, यश्वी मिश्रा, उषा, दिलीप कुमार सिंह, विनोद आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment