महुआ प्लस और भोजपुरी का नंबर वन शो भौजी नंबर १ - सीजन ७ सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए फाइनल स्टेज में पहुंच चूका है. २५ अक्टूबर को सबेरे ११ बजे से लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा. यह शो घरेलु महिलाओं के हुनर को निखारना और राष्ट्रीय फलक पहचाने दिलाने में वर्षों से सफलतापूर्वक काम कर रहा है, जिसके चलते महिलाओं का साथ-साथ पूरा परिवार यह शो देखता है, घरेलु महिलाये तो भौजी न. १ शो के दौरान टेलीविजन से चिपकी रहती है। बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के परिवार मे भौजी न. १ ही नहीं महुआ प्लस की पहली पसंद महुआ प्लस के शो और सीरियल ही है.
अपने लोकप्रिय भौजी को जिताने के लिए वोट करे .....
१. अनुराधा भौजी को जीतने के लिए एसएमएस करे:
BHJ <स्पेस> ANU और भेजें दें 58888 पर...............
२. पूजा भौजी को जीतने के लिए एसएमएस करे:
BHJ <स्पेस> POO और भेजें दें 58888 पर...............
BHJ <स्पेस> POO और भेजें दें 58888 पर...............
३. रीना भौजी को जीतने के लिए एसएमएस करे:
BHJ <स्पेस> REE और भेजें दें 58888 पर...............
BHJ <स्पेस> REE और भेजें दें 58888 पर...............
४. श्वेता भौजी को जीतने के लिए एसएमएस करे:
BHJ <स्पेस> SWE और भेजें दें 58888 पर........
BHJ <स्पेस> SWE और भेजें दें 58888 पर........
फाइनल में पहुंची चारों महिलाये अब पुरे भारत में लोकप्रिय हो चुकी है, कोई किसी से कम नहीं है. एसएमएस द्वारा लाखों एसएमएस रोज़ सभी प्रतियोगियों के लिए उनके फैन एसएमएस भेज रहे हैं, जिससे भौजी नो. की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं. भौजी नंबर १ के निर्णायक मंडल में भोजपुरी फिल्मो के प्रसिद्द निर्देशक राज कुमार आर. पाण्डेय, लोक गायक गोपाल राय जज की भूमिका में और भोजपुरी फिल्मों कई कलाकार अतिथि जज की भूमिका में दिखेंगे है साथी लटका-झटका भी दिखाते मिलेंगे. कॉन्सेप्ट डिजाइनर राघवेश अस्थाना डायरेक्टर, होस्ट : लोकप्रिय एंकर प्रियेश सिन्हा, राकेश सिन्हा क्रिएटिव हेड - अमित शर्मा, स्क्रिप्ट राइटर आलोक श्रीवास्तव एवं पीआरओ: कुलदीप श्रीवास्तव.
No comments:
Post a Comment