ओंकारेश्वर पांडेय - (34)
50 वर्ष, पत्रकार
बेबाक पत्रकारिता
भोजपुरी पत्रकारिता को एक नई उच्चाई देने में अगर किसी एक पत्रकार का नाम लिया जाए तो वह नाम ओंकारेश्वर पांडेय का है। प्लानमैन मीडिया समूह की पत्रिका द संडे इंडियन का भोजपुरी अंक निकलवाने से लेकर उसे देश के कोने-कोने में रह रहे भोजपुरियों तक पहुंचाने में अपना अहम् योगदान दिया है। मूल रूप से बिहार के आरा जिला के रहने वाले ओंकारेश्वर पांडेय भोजपुरी पत्रकारिता को एक व्यवस्थित रूप देने के लिए जाने जाते हैं। द संडे इंडियन (भोजपुरी) के संपादन का दायित्व संभालकर उन्होंने भोजपुरी में पत्रकारिता करने की एक नई परिपाटी शुरू की। इसके अलावा भोजपुरी आंदोलन को दिशा देने में भी उनका अहम् योगदान रहा है।
आलोचनाः
भोजपुरी को लेकर उनकी कम हुई सक्रियता आलोचकों की नजर में है। उनके शुभचिंतकों का कहना है कि उन्हें भोजपुरी साहित्य को समृद्ध करने की दिशा में और सक्रिय होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment