रवीन्द्र श्रीवास्तव जुगानी - (35)
72 वर्ष, पत्रकार
प्रखर वक्ता
72 वर्ष, पत्रकार
प्रखर वक्ता
भोजपुरी पत्रकारिता को बुलंदी दिलाने में रवीन्द्र श्रीवास्तव जुगानी का भी अहम योगदान है। 12 मई 1942 को गोरखपुर में जन्में रवीन्द्र श्रीवास्तव ने आकाशवाणी के माध्यम से भोजपुरी साहित्य का प्रचार किया है। उनका स्तंभ ‘बेगुंची चलल फुंकावे नाल’भी बहुत प्रसिद्ध रहा है। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान से राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार से प्राप्त कर चुके रवीन्द्र श्रीवास्तव जुगानी भोजपुरी पत्रकारिता के आधार स्तंभ पत्रकारों में शुमार हैं.
No comments:
Post a Comment