सुजीत कुमार सिंह - दमदार भोजपुरिया
सुजीत कुमार सिंह - (१८ )
34 वर्ष, उद्योगपति
उर्जावान
युवा उद्यमी सुजीत कुमार सिंह ने बहुत कम समय में श्रेया लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड को नई उच्चाई प्रदान की है, लगभग 80 मिलियन डाॅलर प्रतिवर्ष बिजनेश में करने लगी है, जो सुजीत कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व की देन है।
सुजीत कुमार सिंह बिहार के हाजीपुर में जन्में और पढ़ाई लिखाई अपने नाना-नानी के घर आरा से किये और अब उनकी कर्मभूमि मुंबई बन चुका है। श्रेया ग्रुप की 5 कंपनियाँ है, और देश के बाहर भी बिजनेश करती है। श्रेर्या ग्रुप रसिया के तीसरी बड़ी मेडिकल मार्केटिंग कंपनी है,जिसका वार्षिक बिजनेश 600 मिलियन से भी अधिक है। जिसमें सुजीत कुमार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है, सुजीत
भारत में इन पाँचों कंपनियों को इंडिया में सफलतापुर्वक प्रमोट कर रहे हैंः
1. श्रेया लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिडेट
2. श्रेया प्रार्मा प्राइवेट लिमिडेट
3. श्रेया क्रिएशन प्राइवेट लिमिडेट
4. श्रेया बायोटेक प्राइवेट लिमिडेट
5. श्रेया होटल प्राइवेट लिमिडेट
आलोचनाः
दिन-दुनिया से दुर केवल अपने काम पर घ्यान।
No comments:
Post a Comment