राजीव प्रताप रूढ़ी - (6)५२ वर्ष, राजनीती
प्रखर वक्ता
राजीव प्रताप रूढी एक प्रखर वक्ता के रूप में
देश के राजनीतिक मानचित्र पर उभरे हैं। उनकी इस प्रखरता ने ही उन्हें भाजपा के
शीर्ष नेताओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। संसदीय राज्य मंत्री का पदभार
संभाल रहे राजीव प्रताप रूढी ने बिहार की मिट्टी का गौरव बढ़ाया है। 30 मार्च,
1962 को पटना में जन्में राजीव प्रताप रूढ़ी ने अपने मेहनत व व दूरदर्शिता के बल
पर देश की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई है।
आलोचना
राजीव प्रताप रूढ़ी पर
उनके क्षेत्र (सारण) के लोग अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हैं। रूढ़ी जी के शुक्षचिंतकों
का कहना है कि उन्हें एसी रूम राजनीति से ऊपर ऊठ के लोगों के बीच में रहना चाहिए।
No comments:
Post a Comment