रवि शंकर प्रसाद (4)
बिहार की माटी का नाम रौशन
करने वालो में रवि शंकर प्रसाद का नाम अग्रणी है। एक वकील का रूप हो या राजनीतिक
चिंतक का रूप में या राजनेता के रूप सभी किरदारों को रविशंकर प्रसाद ने बेहतरीन
तरीके से निभाया है। देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर
राष्ट्रवादी विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने में रवि शंकर प्रसाद सफल रहे हैं। इसी
का सु-परिणाम है कि आज वो देश के संचार और सूचना
प्रौद्योगिकी मंत्री हैं। 30 अगस्त, 1954 को बिहार के पटना में जन्में रवि शंकर
प्रसाद ने अपने 60 वर्ष के जीवन-काल में देश की राजनीति को एक उच्चाई दी है।
आलोचना
2013 में रविशंकर
प्रसाद ने भोजपुरी को आठवी अनुसूची में डलवाने का आश्वासन दिया था लेकिन जब से
मंत्री बने हैं तब से इस बावत उनका एक भी बयान नहीं आया है। उनके इस रवैये से
भोजपुरिया माटी के लोग उनसे नाराज हैं।
No comments:
Post a Comment